कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए दो दरोगा सहित पांच को किया क्वॉरेंटाइन

0 66

मेरठ में एक कोरोना वायरस पॉज़िटिव मरीज़ के संपर्क में आए थाने के दो दरोगा सहित पांच लोगों को क्वॉरेंटाइन (Quarantine ) कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह पांचों लोग थाने में बंद कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे।

ये भी पढ़ें..सोनभद्रः बंधी में डूबकर 3 बच्चों की मौत

स्वास्थ विभाग की टीम पर हुआ था पथराव 

बता दें कि बीती 11 तारीख को थाना देहली गेट इलाके के जली कोठी में हॉटस्पॉट को सील करने गई पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसमें दरोगा और सिटी मजिस्ट्रेट भी घायल हो गए थे। जिसके बाद एसएसपी और डीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मस्जिद के इमाम सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

Related News
1 of 36

इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद सदर थाने ले जाया गया और उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे । जिसमें से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई तो तमाम पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि यह पॉजिटिव मरीज थाने में कई लोगों के संपर्क में आया था।

पूरे थाने को किया सैनिटाइज

फिलहाल एहतियात के तौर पर सदर थाने के 2 दरोगा, 2 सिपाही और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन (Quarantine ) कर दिया और साथ ही उनके सैम्पल भी जाँच के लिए भेज दिए गए। इसके अलावा पूरे थाने को सैनिटाइज भी कराया गया।

ये भी पढ़ें..शादी के दूसरे ही दिन हो गया Lockdown, 22 दिन से फंसे हैं 36 बाराती, हो गई ये हालत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...