प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया। पीएम ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए। हालांकि जहां नए हॉट स्पॉट नहीं बन रहे हैं और हालात काबू में हैं, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है, लेकिन यह सब कोरोना वायरस कितना कंट्रोल में है, इस पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें..‘UP में कई सफाई कर्मियों की मौत, CM योगी दें जवाब’: अजय कुमार लल्लू
इस बारे में बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को हराने के लिए देशवासियों से 7 बातों का का साथ मांगा है।
ऐसी रहेगी लॉकडाउन की नई व्यवस्था
Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी।
नए Hotspots का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा। अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
20 अप्रैल से मिल सकती है छूट..
20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन (Lockdown) का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे, और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।
पीएम में मांगी 7 बातें:-
- पहली बात: अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें।
- दूसरी बात: गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
- तीसरी बात: अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाएं।इसके लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
- चौथी बात: आयुष ऐप डाउन लोड करें।
- पांचवी बात: जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
- छठी बात: आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
- सातवीं बात: देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी इन सभी का पूरा सम्मान करें।
ये भी पढ़ें..यूपी में बेदर्द मां की खौफनाक हरकत, आधी रात 5 बच्चों को गंगा (Ganga) में फेंका