10 रुपये के नोट की जल्द होगी वापसी
नई दिल्ली–अभी तक लोगों की जेबों में एक रूपये ,2 रूपये के सिक्कों के साथ 10 रूपये के सुनहरे सिक्के भी खनखनाते थे; लेकिन बंद हो चुके 10 रुपये के नोट अब जल्द ही फिर से बाजार में वापसी की तैयारी में हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 200 और 50 के नोटों के बाद अब मार्केट में 10 रुपये का नया नोट लाने वाला है।
ये नया नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत जारी होगा और सबसे अलग रंग का होगा। खबरों के मुताबिक RBI अब तक 10 रुपये के 100 करोड़ (संख्या) नोट छाप भी चुका है।
ऐसा होगा रंग और डिजाइन :
RBI को नए नोट के डिजाइन की मंजूरी पिछले हफ्ते ही सरकार से मिली है। बाजार में आने वाला नया 10 रुपये का नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा। इसमें ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी। कहा जा रहा है कि इन नए नोटों में सुरक्षा फीचर्स भी पहले से बेहतर होंगे। इसमें नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का ‘L’ अक्षर होगा और पीछे की तरफ छपाई का वर्ष लिखा होगा। आखिरी बार 10 रुपये के नोट के डिजाइन में 12 साल पहले, 2005 में बदलाव किया गया था।