Lockdown के दौरान भारतीय रेलवे ने चलाई ये स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें
दिल्ली– lockdown के दौरान पार्सल ट्रेनों में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामान तथा आवश्यक सामग्री को अपने वांछित स्थानों तक प्रेषित कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें-यूपी में और गहराया कोरोना का संकट, इस जिले में फेल हुआ लॉकडाउन
इन पार्सल विशेष ट्रेनों का प्रमुख उद्देश्य जन मानस को संपूर्ण देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को यथासमय उपलब्ध कराना है। lockdown के दौरान इस संबंध में स्थानीय व्यापारी , औद्योगिक प्रतिष्ठान एवम् व्यापारिक केंद्र अपनी आवश्यक सामग्री के परिवहन की सुविधा हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री मिलन कुमार सोनकर, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक/उ. रे.लखनऊ श्री पी.के .ओझा एवम् श्री अरुण गुप्ता, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक, वाराणसी से क्रमशः मोबाइल नंबर 9794833990, 9794833960, 9794833988 के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक भारतीय रेल ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्र व्यापी lockdown के दौरान देश के प्रत्येक स्थान पर आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में अनेक पार्सल विशेष रेलगाड़ियों को संचालित करने का प्रावधान किया है एवं इसी क्रम में निम्नलिखित पार्सल एक्सप्रेस रेलगाडि़यां जोकि लखनऊ मंडल से होकर आवागमन करेंगी उनका विवरण निम्नवत है:-
1. 00402/00401 नईदिल्ली–गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल (14 फेरे)-
lockdown के दौरान 00402 नई दिल्ली-गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 09.04.2020 से 15.04.2020 तक नई दिल्ली से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान करेगी इस ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 23.05 बजे व प्रस्थान 23.15 बजे रहेगा। यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन तड़के 02.30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी ।
2. 00464/00463 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल (14 फेरे)-
00464 अमृतसर-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 09.04.2020 से 15.04.2020 तक अमृतसर से सांय 18.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 10.30 व प्रस्थान 10.45 बजे तथा वाराणसी स्टेशन पर आगमन 17.00 बजे एवं प्रस्थान 17.10 बजे रहेगा । यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुँचेगी ।
3. 00552/00551 मंडुवाडीह- काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी(कुल 08 फेरे)-
00551 मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 08.04.2020, 10.04.2020, 12.04.2020 एवम् 14.04.2020 को मंडुआडीह से प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान करेगी एवम् इसका लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय 16:20 एवम् प्रस्थान 16:30 बजे रहेगा तथा ये ट्रेन रात्रि 22:04 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
वायह पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में गाजीपुर सिटी, बलिया , छपरा, सीवान जंक्शन, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती ,गोंडा , लखनऊ, बरेली , रामपुर , रुद्रपुर सिटी, एवम् लालकुआं स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
4. 00307/00308 हावड़ा- छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल (8 फेरे)-
00307 हावड़ा- छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 14.04.2020 ,16.04.2020, 21.04.2020 एवं 23.04.2020 को हावड़ा से रात्रि 21.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं अपनी यात्रा के दूसरे दिन इस ट्रेन का वाराणसी स्टेशन पर आगमन समय 12.40 बजे व प्रस्थान 12.45 बजे तथा प्रयागराज ज. पर आगमन समय 15.20 बजे एवं प्रस्थान समय 15.40 बजे रहेगा तथा यह ट्रेन अपनी यात्रा के तीसरे दिन समय 16.45 बजे छ. शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी ।