सराहनीय: इंडो अमेरिकन संस्था ने 51 गांवों को लिया गोद, देखें लिस्ट…
लखनऊ: उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज की पहल पर इंडो अमेरिकन (Indo-American) संस्था के द्वारा 51 राजस्व ग्रामो के 500 परिवारों को लॉक डाउन को देखते हुए गोद लिया गया और उन परिवारों को राशन आदि उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-MLA सहित डीएम व एसएसपी ने बांटी खाद्य सामग्री, गरीबों ने ली राहत की सांस
उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्रीमती पल्लवी मिश्रा ने बताया कि इंडो अमेरिकन (Indo-American) चैम्बर आफ कामर्स के लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन श्री मुकेश सिंह द्वारा मोहनलालगंज के 51 ग्रामो को गोद लिया गया।
यह भी पढ़ें-रियल्टी चेक में SSP साहब फेल, हॉटस्पॉट ज़िले में आवागमन बदस्तूर जारी
इंडो अमेरिकन (Indo-American) चैम्बर आफ कामर्स की इस शाखा द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन अवधि में तहसील मोहनलालगंज के 500 परिवारों को आवश्यक राशन जिसमे आटा, चावल, दाल, मसाला, नमक व तेल उपलब्ध कराया जाएगा। (Indo-American) गोद लिए गए गांवों का विवरण निम्नवत है :-
1) कुढ़ा
2) अहमदपुर खालसा
3) गदियाना
4) बंधवा
5) पुरसैनि
6) हरिकांश गढ़ी
7) डलौना
8) मोहिद्दीनपुर
9) गौरा
10) अतरौली
11) देहवा
12) हुलास खेड़ा
13) डाडा सिकंदरपुर
14) खुजेहटा
15) राय भान खेड़ा
16) महदौली
17) कुब्हरा
18) कमालपुर विचलिका
19) कनकहा
20) गढ़ी
21) ब्रम्हदासपुर
22) मदापुर
23) मस्तीपुर
24) टिकरा
25) खुजौली
26) गौरिया खुर्द
27) दहियर
28) शिवधरा
29) धर्मंगत खेड़ा
30) मोहारी कला
31) मोहारी खुर्द
32) समेरापित पुर
33) देई टीकर
34) रकीबाबद
35) बेलिकला
36) सठवारा
37) भठवारा
38) सिद्धपुरा
यह भी पढ़ें-CM योगी का निर्देश-‘यूपी के सभी जनपदों में बनेंगे कोविड-19 कलेक्शन सेंटर’
39) हबुआपुर
40) सिठौली कला
41) सिठौली खुर्द
42) शिवलर
43) मनगवां
44) जमालपुर कुर्मियान
45) भट्टी बरकत नगर
46) टिकरा जुगराज
47) भौरा खुर्द
48) देवती
49) मदारपुर
50) तमोरिया
51) करोरा