जब मोदी के इस मंत्री के साथ सीएम योगी पैदल ही पहुंचे विधानसभा…
लखनऊ– मोदी सरकार में आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। सीएम योगी मोदी के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ पैदल ही विधानसभा में नॉमिनेशन करने पहुंचे थे।
आपको बता दें कि बीजेपी कार्यालय से विधानसभा की दूरी लगभग 70 मीटर है। योगी हरदीप पुरी के साथ पैदल ही वहां पहुंचे। इससे पहले सीएम योगी प्रदेश कार्यालय अपनी गाड़ी से पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत योगी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल रहे। दिलचस्प बात यह है कि हरदीप सिंह के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा भी मौजूद थे।
बता दे पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को बीजेपी की ओर से नवंबर 2014 में यूपी से राज्यसभा भेजा गया था। जिसके बाद उन्हें रक्षामंत्री बनाया गया था। लेकिन मार्च 2017 में उनके गोवा का सीएम बनने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद ये राज्यसभा सीट खाली हो गई थी।