Lockdown: लखनऊ गल्ला मंडी में इकट्ठा हो रही भीड़ को लेकर DM ने की बैठक
लखनऊ: जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती श्री विश्वभूषन मिश्रा व ए0डी0सी0पी0 श्री राजेश की अध्यक्षता में अलीगंज स्थित नवीन गल्ला मंडी में Lockdown में इकट्ठा हो रही भीड़भाड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई।
यह भी पढ़ें-CM योगी का निर्देश-‘यूपी के सभी जनपदों में बनेंगे कोविड-19 कलेक्शन सेंटर’
जिसमे मंडी में आने जाने वाले व्यक्तियों को Lockdown में सोशल डिसटेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कराने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा मंडी को सेनेटाइज़ कर कोरोना माहमारी से निपटने के दिए गये निर्देश भी दिए।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई श्री ओ पी पांडेय, अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री अजय राय, ACP अलीगंज श्री आर के शुक्ला, मंडी सचिव एस के सिंह एवं इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद उपस्थित रहे।
साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गोल मार्केट चौराहा महानगर में एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसएचओ महानगर, एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा व एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय द्वारा भारी पुलिस बल के साथ निशातगंज महानगर अन्य कई मंडियों का निरीक्षण का निरीक्षण व पैदल गस्त के साथ-साथ कालाबाजारी को लेकर भी दुकानदारों को निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि Lockdown में जहां पर भी फल मंडी सब्जी मंडी लग रही है उसको लगातार सेनीटाइज कराया जा रहा है, लोगों को मास्क बाटें जा रहे हैं।
Lockdown में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को समझाया जा रहा है। लगातार एडिशनल डीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ उत्तरी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं, लोगों को समझा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल पर कोरोना महामारी को फैलने नहीं देना है। अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों को समझाकर घर भेजा जा रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव की लगातार यही कोशिश है कि कोरोना नामक संक्रमण को फैलने नहीं देना है।