‘Corona मामले पर सिर्फ कागजी कार्यवाही, जमीन पर कुछ नहीं’: ध्रुव श्याम सिंह

0 46

सु्ल्तानपुर: लगभग पूरा भारत घातक कोरोना (Corona) वायरस के संक्रमण से पीड़ित है और सैकड़ों लोग इसकी वजह से अपनी जान गवां चुके, करोड़ों लोग रोजगार गंवा चुके हैं लेकिन उत्तर-प्रदेश में प्रशासन सिर्फ कागजों पर कार्यवाही कर रही है जमीन पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-Lockdown: आयुक्त और डीआईजी ने किया क्वारेन्टाइन शेल्टर होम का औचक निरीक्षण

ऐसा कांग्रेस के कादीपुर ब्लाक अध्यक्ष ध्रुव श्याम सिंह ने कहा l श्री सिंह ने कहा कि जिस दिन से प्रदेश में लाकडाउन हुआ है मैं पार्टी के दिशा-निर्देश पर पीड़ित और परेशान लोगों तक सहायता पहुँचाने के कार्य में अपनी टीम के साथ लगा हूँ लेकिन प्रशासन के कारिंदे केवल नाम की कार्यवाही कर रहे हैं, दिशा-निर्देशों के अनुरूप बाहर से आने वाले लोगों को तय मानक के अनुसार न तो (Corona) कोरेंटाईन किया जा रहा है और न ही उनके पास राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ।

Related News
1 of 2

ध्रुव श्याम सिंह ने चिंता और अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से (Corona) बीमारी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ैल सकती है जबकि वहां न तो इलाज की उचित व्यवस्था है और न ही (Corona) मानिटरिंग की, दिन प्रतिदिन होने वाली बीमारियों की देख भाल की कोई व्यवस्था नहीं है और दिहाड़ी मजदूर किस परिस्थिति में जीवन गुजार रहे है इसकी जानकारी लेने वाला कोई नहीं है जबकि दावे बड़े-बड़े किए जा रहें है l

यह भी पढ़ें-Internet Website से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां जो आपके लिए जाननी बेहद जरूरी हैं

ध्रुव श्याम सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रो पर भी ध्यान दे अन्यथा भुखमरी और अन्य बीमारियों से होने वाली मौतों के संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाएगी जिसे संभाल पाना सरकार के बस में न रह जाएगा, जो देशहित में नहीं होगा l

यह भी पढ़ें-Corona: उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, देखें लिस्ट..

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...