डीजीपी सुलखान सिंह की जगह लेंगे ओ.पी. सिंह

0 22

लखनऊ– डीजी सीआइएसएफ के पद पर कार्यरत उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक होंगे। ओपी सिंह रिटायर हो रहे सुलखान सिंह की जगह लेंगे।  ओम प्रकाश सिंह मूलत: बिहार के गया के निवासी हैं। उनका पूरा नाम ओमप्रकाश सिंह है।

Related News
1 of 1,456

 

इनके करियर पर नजर डाली जाए तो ये आजमगढ़ और मुरादाबाद के डीआईजी और मेरठ जोन के आईजी भी रह चुके हैं। वहीं इसके अलावा वे तीन बार यूपी की राजधानी लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैँ। अनुभव के मामले में ओपी सिंह सबसे लंबे कार्यकाल वाले 7वें नंबर के अफसर हैं। लंबा कार्यकाल और अनुभव ही उनके लिए लिए मुफीद रहा। पदभार संभालने के बाद वो ढाई साल तक उत्तर प्रदेश में बतौर डीजीपी के पद पर रहेंगे। वर्तमान में वह सीआईएसएफ डीजी के पद पर तैनात हैं। महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ सीआईएसएफ में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, अति महत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP) सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा हैती में यूएन की सशस्त्र व पुलिस यूनिट (FPU) स्थापना की सुरक्षा करने जैसे कार्य भी हाल ही इन्हें सौंपे गए थे।

इससे पहले मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी की संस्तुति के आधार पर प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया। कमेटी में प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार व प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी शामिल थे। प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने तक एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार को डीजीपी का कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...