‘बेकार नहीं जाएगा जवानों का बलिदान’- राजनाथ सिंह
नई दिल्ली– जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया और उसमे 6 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए ; उसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों का बलिदान खाली नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि- ‘यह बेहद ही कायराना हमला है, हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है, हम उनके बलिदान को खाली नहीं जाने देंगे, पूरा देश जवानों के परिवार के साथ है।’ पुलवामा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर हमले के दौरान 6 जवानों की मौत हो गई थी, वहीं सेना ने दो आतंकियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया था। इस हमले के बाद सुरक्षा बल जवानों ने सर्च ऑपरेशन रविवार को रोक दिया था, लेकिन एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया है। तमाम इमारतों की सुरक्षा बल के जवान तलाशी ले रहे हैं।
पुलवामा CRPF कैम्प पर जैश का आतंकी हमला,6 जवान शहीद,2 आतंकी ढेर
यह हमला 185वीं बटालियन के कैम्प पर किया गया था। जानकारी के अनुसार 2-3 आतंकी कैम्प के भीतर घुस आए थे। पहले आतंकियों ने हथगोला फेंका और इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया और सभी लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आतंकियों ने ब्लॉक नंबर 3 को अपना टारगेट बनाया है। चार मंजिला इस इमारत में 3 ब्लॉक हैं। बिल्डिंग का पहला ब्लॉक अधिकारियों के आवासीय परिसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जबकि दूसरे ब्लॉक में मेन ऑफिस के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय भी है।