उ. प्र. लेखपाल संघ ने की आनलाइन बैठक
लखनऊः उ. प्र. लेखपाल संघ शाखा- जनपद लखनऊ कार्यसमिति की बैठक कोरोना महामारी को दृष्टिगत आनलाइन बीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा की गई, जिसमें पांचों तहसील के तहसील अध्यक्ष / मंत्री एवं जिला पदाधिकारी शामिल हुये ।
यह भी पढ़ें-उद्यान निदेशक का आदेश-‘आलू भण्डारण की समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं’
सभी पदाधिकारियों ने चिन्ता जताई कि कोरोना ड्यूटी में लगे लेखपालों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया जा रहा है तथा कई बार अनुरोध के उपरान्त भी बचाव सामग्री प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रहा है, जिससे कल जनपद बस्ती के एक लेखपाल की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई।
बैठक में जनपद के पदाधिकारियों ने सहमति के अनुसार निर्णय लिया कि –
1- कोरोना महामारी आपदा में जनपद के सभी लेखपाल एक दिन का वेतन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे ।
2- कोरोना ड्यूटी में लगे *लेखपालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाये* एवं बचाव हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाये, तथा शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई जाये तथा अस्वस्थ्य – 50 वर्ष के ऊपर लेखपालों को एवं महिलाओं को ड्यूटी से मुक्त रखा जाये । अन्यथा लेखपाल ड्यूटी से विरत रहेंगे ।