Corona Virus से भारत में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 16, फैली दहशत

0 54

दिल्ली–भारत में Corona Virus कोविड-19 के 600 से ज़्यादा मामले पाए गए जिनमें से 16 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-Lockdown: गाँवों में भी दिखा PM मोदी की अपील का असर, लगा ‘नो एंट्री’ का बैनर

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। इस कहर के साइकल को तोड़ने के लिए पीएम मोदी की ओर से की गई 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus) मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद एक 65 साल के मरीज की श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई है।

Related News
1 of 1,065

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य महकमे की ये कैसी संजीदगी, पेड़ के नीचे तड़पता रहा Corona का संदिग्ध

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के मामलों की जांच के बाद भारत में अब तक 600 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 43 विदेशी हैं। 40 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है, जहां अब तक कुल 125 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा केरल में भी 101 मरीजों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। हिंदुस्तान में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है जिसका गुरुवार को दूसरा दिन है। लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की किल्लत हो रही है, हालांकि सरकारों की ओर से लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच देश में कोरोना केस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, जानें आपको क्या मिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...