‘भारतीय’ शख्स ने उड़ाई पाकिस्तान पुलिस की नींद, फ़ोन पर कहा ये…
न्यूज़ डेस्क–एक भारतीय शख्स ने इन दिनों पकिस्तान पुलिस की नींद हराम कर रखी है। पाकिस्तान की इस्लामाबाद पुलिस का कंट्रोल रूम इन दिनों एक फोन कॉल से काफी परेशान है। पड़ोसी देश का कहना है कि 25 दिसंबर को एक शख्स लगातार उनके कंट्रोल रूम में फोन करके ‘जय हिंद’ के नारे लगा रहा था और उनसे भी लगाने को कह रहा था। पुलिस अधिकारी उसे भारतीय बता रहे हैं।
दरअसल यह पूरा मामला 25 दिसंबर का है। उस दिन सब इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद ने सबसे पहले वह फोन उठाया था। फोन पर दूसरी तरफ से बोल रहा शख्स बार-बार कह रहा था कि उसे आईजी और डीआईजी से बात करनी है। जब शब्बीर ने ऐसा करवाने से मना किया तो वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा। शब्बीर ने यह भी कहा कि वह बार-बार उन लोगों से ‘जय हिंद’ का नारा लगाने को कह रहा था। शख्स ने जब पहली बार फोन किया था तो उसने यह नहीं बताया था कि वह कहां से बोल रहा है, लेकिन बार-बार उसके ‘जय हिंद’ बोलने से पाकिस्तान पुलिस ने अंदाजा लगाया कि वह भारतीय है। बाद में शख्स ने खुद के भारतीय होने की बात मानते हुए अपना नाम ‘जैशी’ बताया था।
फिलहाल कंट्रोल रूम यह जानकारी जुटाने में लगा है कि फोन कहां से आया था। इसके लिए पाकिस्तान टेलिकॉम कंपनी लिमिटेड (PTCL) की मदद ली जा रही है। PTCLने कहा है कि नंबर भारत का ही है।