सावधान ! नए साल पर अगर टल्ली मिले ड्राइवर तो खाएंगे जेल की हवा
लखनऊ– इस बार नए साल पर राजधानी की सड़कों पर नशे में ड्राइविंग और हुड़दंग करने वालों की शामत आ गयी है। पुलिस विभाग ने सभी थानों में सर्कुलेशन जारी कर दिया है कि पुलिस कर्मचारी ब्रेथ इनेलाइजर लेकर ड्राइवरों की जांच करें। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार ने बताया कि हुड़दंग करने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है।
इसके लिए सभी जिला पुलिस प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्थानों पर नए साल को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, उनके गेटों पर ब्रेथ इनेलाइजर का प्रयोग कर चेकिंग करें। विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि महिलाओं से छेड़छाड़, लूट और चेन स्नैचिंग की संभावित घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए। एडीजी ने कहा है कि नए साल के स्वागत के मौके पर युवा वर्ग होटलों, क्लबों, मॉल और सिनेमा घरों में एकत्र होते हैं। देखने के मिलता है कि वहां अधिकतर शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर उनमें विवाद होता है, जो लड़ाई- झगड़े में बदल जाता है।
31 दिसंबर की रात से एक जनवरी की सुबह तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर से होगी। सर्कुलेशन में कहा गया कि शराब पीकर वाहन चलाता मिले, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।