पीएम के ‘जनता कर्फ्यू’ के बाद कार्तिक आर्यन का यह वीडियो आपको झकझोर देगा

कार्तिक का लगभग ढाई मिनट का मोनोलॉग इंरटनेट पर जमकर हो रहा वायरल

0 38

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) की अपील की। पीएम ने देश की जनता को रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजें तक अपने घर पर ही रहने को कहा। पीएम की के इस अपील के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ( Karthik Aryan) अपने अंदाज में जनता को जागरुक करते नजर आए। ढाई मिनट के यह यह वीडियो आपको भी झकझोर देगा।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, कहा कोरोना को हल्के में न लें..

Related News
1 of 284

दरअसल कार्तिक आर्यन ( Karthik Aryan) एक बार फिर अपने ‘प्यार का पंचनामा’ वाले अंदाज़ में नज़र आए। कार्तिक की डेब्यू फ़िल्म में उनका पांच मिनट लम्बा मोनोलॉग आपको याद ही होगा। उस मोनोलॉग में कार्तिक ने लड़कियों को लेकर कुछ शिकवे-शिकायत की थी, लेकिन इस बार कार्तिक ने जो मोनोलॉग किया है, उसमें ऐसे लोगों को लेकर शिकायत की गयी है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के बावजूद स्वास्थ्य संगठनों की अपील को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं। कार्तिक का लगभग ढाई मिनट का मोनोलॉग इंरटनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..सात साल बाद इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी

कार्तिक के इस अनोखे अंदाज़े-अपील को दूसरे सेलेब्स ने भी पसंद किया है। वरुण धवन, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर ने कार्तिक के वीडियो की तारीफ़ करते हुए कमेंट किये हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...