फैक्ट्री पर छापाःकैमिकल के साथ 9 हजार लीटर नकली खाद्य तेल बरामद

0 22

बहराइच— शहर से सटे अमीनपुर नगरौर गांव के निकट स्थित एक खाद्य तेल कंपनी पर शुक्रवार शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग और बिक्रीकर विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मौके से लगभग 15 हजार लीटर खाद्यतेल बरामद हुआ। 

सरसों का तेल बनाने का केमिकल भी मौके से मिला है। जिससे तैयार तेल के नकली होने का अनुमान लगााया जा रहा है।छापेमारी में खरीद माल के सापेक्ष तैयार माल कम मिला। जीएसटी भी नहीं जमा थी। इस पर टीम ने पांच लाख का जुर्माना ठोंका है। साथ ही तैयार खाद्य तेल को सीज कर उसका नमूना परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्यसुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मिल को सीज कर दिया गया है। परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बहराइच शहर निवासी रमेश चंद्र सुल्तानिया की तेल मिल कोतवाली देहात अंतर्गत शहर से सटे अमीनपुर नगरौर गांव के निकट स्थित है। मिल के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी। इस पर शुक्रवार को दोपहर बाद गोंडा के व्यापार कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा के असिस्टेंट कमिश्नर राहुल द्विवेदी की अगुवाई में टीम ने मिल पर छोपमारी की। अस्टिेंट कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान मिल प्रबंधन की ओर से बीते माह में जितना कच्चा माल खरीदा गया। उससे कम तैयार माल मौके पर मिला। जीएसटी भी नहीं जमा थी।

Related News
1 of 1,456

इसके चलते टीम ने व्यवसायी पर पांच लाख का जुर्माना लगाया। छापेमारी के दौरान ही व्यापार कर विभाग की टीम की ओर से खाद्यसुरक्षा विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी की आगुवाई में टीम के अधिकारी राजेंद्र पांडेय, अनंत स्वरूप, डा. विश्राम, रामतेज, एसपीएन सिंह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो मिल में खाद्यतेल बनाने में प्रयुक्त होने वाला डेढ़ सौ लीटर केमिकल और १५ हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल अलग अलग पैकिंग में बरामद हुआ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि ने बताया कि केमिकल मिलने के चलते खाद्य तेल के नकली होने की पूरी संभावना है। तीन नमूने लेकर परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरामद हुआ यह माल

  • 9000 लीटर सरसों तेल
  • 19 ड्रम पामआयल
  • 116 अदद 15 लीटर की पैक टीन
  • 150 लीटर खाद्यतेल बनाने का केमिकल

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...