अखाड़ा परिषद ने की फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी,इन पर गिरी गाज

0 157

इलाहाबाद —  अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने शुक्रवार को फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.इस सूची में तीन बाबाओं को फर्जी घोषित किया गया है.जिसमें  हाल में ही सुर्खियों में आए दिल्ली के वीरेंद्र देव दीक्षित, बस्ती के सच्चिदानंद सरस्वती और इलाहाबाद की महिला संत और परी अखाड़े की स्वयंभू महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता के नाम शामिल हैं.

इसी के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इन बाबाओं का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की है.

बता दें कि इलाहाबाद के बाघम्बरी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों ने शिरकत की.इस बैठक में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य को माघ मेले में जमीन दिए जाने और प्रयाग राज मेला प्राधिकरण के ऊपर साधु सन्तों की निगरानी कमेटी गठित करने समेत कुल सात प्रस्तावों पर मुहर लगी.

यूपी में हर छठी महिला को है धूम्रपान की लत

Related News
1 of 296

इसके अलावा जनवरी 2019 में प्रयाग की धरती पर लगने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर साधु सन्तों ने विचार विमर्श किया.इस बैठक में बगैर किसी परम्परा के बाबाओं को संत न मामने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही तीन विवादित बाबाओं की अखाड़ा परिषद ने दूसरी सूची जारी कर उन्हें फर्जी करार दिया है.

‘कांग्रेस का दोगला चेहरा सामने आ गया है’- साध्वी प्राची

गौरतलब है कि इससे पहले सनातन परम्परा को नुकसान पहुंचाने और साधु संतों की गरिमा को नष्ट करने वाले 14 फर्जी बाबाओं की पहली सूची अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसी साल 10 सितम्बर को जारी की थी.जिसमें राम रहीम, राधे मां, निर्मल बाबा, आशाराम बापू जैसे कई बडे नाम शामिल थे.वहीं इस लिस्ट में हाल में ही सुर्खियों में आए दिल्ली के वीरेंद्र देव दीक्षित का है जिन पर अध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम पर महिलाओ के यौनशोषण का आरोप लगा है.

हालांकि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई करने से यहीं रुकने वाला नहीं है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने अभी भी एक दर्जन से ज्यादा फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची भी जल्द जारी करने के संकेत दिए हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...