शादी करना ज़्यादा ज़रूरी था-विराट कोहली 

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए एक क्रिकेट सीरीज़ की तुलना में शादी करना ‘अधिक महत्वपूर्ण’ था और उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के आराम से दक्षिण अफ्रीका के आने वाले दौरे के लिए उनकी तैयारियां पर असर नहीं पड़ेगा.

बता दे कि कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था. इस बीच वह इटली के टस्कान में एक निजी समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई।गौरतलब है  कि साल 2017 में 11 शतकों की मदद से 2818 रन बनाने वाले कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम बुधवार रात दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई. जहां टीम इंडियां को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है जो पांच जनवरी से शुरू होगी.

Related News
1 of 164

वहीं जब कोहली से पूछा गया कि शादी के समारोहों के बाद क्रिकेट में वापसी करना कितना मुश्किल होगा, उन्होंने कहा, “किसी भी तरह से मुश्किल नहीं. मैं कुछ अन्य काम (शादी) की वजह से बाहर था जो कि अधिक महत्वपूर्ण था. वह ऐसा समय था जो हम दोनों के लिए हमेशा खास रहेगा। क्रिकेट में लौटना किसी भी तरह से मुश्किल नहीं होगा क्योंकि यह मेरे खून में है जैसे कि टीम के किसी अन्य सदस्य या फिर टीम प्रबंधन के लिए है. 

कोहली और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी के बाद नई दिल्ली और मुंबई में दो पार्टियां आयोजित की जिसमें बॉलीवुड और राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. इससे ठीक पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 610 रन बनाए. उन्होंने कहा कि ब्रेक के दौरान भी वह दक्षिण अफ्रीका के कड़े दौरे के लिए तैयारियां करते रहे.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...