corona का असर, पूरे दिन जारी रहा सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव
शुक्रवार को निचले सर्किट स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुधर रहा है
मुंबई: शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को निचले सर्किट स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुधर रहा है। दोपहर के सत्र में सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 4700 अंक से अधिक ऊपर आ चुका है। जबकि निफ्टी दोबारा 9900 अंक से ऊपर पर बना हुआ है।
आज सुबह जब बाजार खुला तो 15 मिनट के भीतर ही यह निचले सर्किट स्तर को छू लिया, जिसके बाद बाजार को 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया। ब्रेक के बाद बाजार फिर से 10.25 के करीब नए सिरे से खुला और इसमें ट्रेड होने लगा। निचले सर्किट में सेंसेक्स 30 हजार के नीचे 29389 पर और निफ्टी 8555 तक पहुंच गया था।
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1325 अंकों के उछाल के साथ 34103 पर और निफ्टी 365 अंकों की तेजी के साथ 9955 पर बंद हुआ है। आज के निचले स्तर के मुकाबले सेंसेक्स में 4714 अंकों की और निफ्टी में 1400 अंकों की तेजी दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 34,769 तक के स्तर को छुआ था। निचले स्तर के मुकाबले यह 5380 अंकों का उछाल था।