लखनऊ में पोस्टर वार, अब सपा ने लगाए चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर के बैनर

योगी सरकार ने 57 लोगों के फोटो, नाम और पते के बैनर सार्वजनिक जगहों पर लगाए थे।

0 58

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों से वसूली वाले पोस्टर-बैनर (Poster war) को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। गुरुवार रात सपा नेता आईपी सिंह ने गैंगरेप मामले में दोषी व भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और एक अन्य दुष्कर्म मामले में ही आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की फोटो वाले बैनर लगवाए हैं।

ये भी पढ़ें..VIDEO:शिमला बना बहराइच, बर्फ से ढकी सड़के

Related News
1 of 1,013

ये बैनर योगी सरकार द्वारा लगवाए गए वसूली वाले बैनर-पोस्टर(Poster war) के बगल में लगे हैं। हालांकि, पुलिस ने शक्रवार सुबह तक सभी बैनर पोस्टरों को हटा दिया।

बता दें कि 19 दिसंबर, 2019 को लखनऊ में हुई हिंसा में पुलिस ने 57 लोगों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोपी बनाया था। इन लोगों के फोटो, नाम और पते के बैनर, पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगाए थे। इसमें इन लोगों से 88 लाख 62 हजार 537 रुपए के नुकसान की भरपाई कराने की बात कही गई थी। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपियों के बैनर-पोस्टर 16 मार्च से पहले हटाने का आदेश दिया है। अब इस मामले में अगले हफ्ते नई बेंच सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें..उन्नाव रेप कांडः पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को 10 साल की सजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...