यूपी में कोरोना महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए कड़े निर्देश

0 107

लखनऊः कोरोना वायरस के कहर के चलते देश भर में सतर्कता बरती जा रही है। एक ओर जहां दिल्ली में स्कूल, कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा कर दी है, तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को महामारी घोषित (Corona epidemic ) कर दिया गया है।

इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। सीएम योगी आज स्वास्थ्य और अन्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक के यह (Corona epidemic ) निर्णय लिया। इस फैसले पर अब 20 मार्च को समीक्षा होगी जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

Related News
1 of 1,032

ये भी पढ़ें..लखनऊः इकाना में बिना दर्शकों के होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच, टिकट होंगे वापस

दरअसल शुक्रवार को सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आए हैं। 10 का इलाज दिल्ली और एक का इलाज लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए हम करीब डेढ़ महीने से तैयारी कर रहे थे और हमारे पास बचाव के सारे साधन हैं। 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बर्थ रिजर्व्ड है। इन मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच की भी सुविधा है।

ये भी पढ़ें..उन्नाव रेप कांडः पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को 10 साल की सजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...