भूटान पहुंचा कोरोना वायरस, 21 फरवरी से 1 मार्च तक भारत में था मरीज
संक्रमित व्यक्ति 21 फरवरी से एक मार्च तक भारत में था.
न्यूज डेस्कः भूटान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद विदेशी पर्यटकों के आने पर बैन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग के कार्यालय ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 76 वर्षीय बुजुर्ग दो मार्च को भारत से भूटान पहुंचा था।
भूटान में एक अमेरिकी पर्यटक में corona virus की पुष्टि हुई है। इस मामले ने भारत की भी टेंशन बढ़ा दी है क्योंकि वह पर्यटक 21 फरवरी से 1 मार्च तक भारत में घूम रहा था। भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग के कार्यालय ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 76 वर्षीय बुजुर्ग दो मार्च को भारत से भूटान पहुंचा था। बुखार होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह corona virus से संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वह 10 फरवरी को अमेरिका से रवाना हुआ था और 21 फरवरी से एक मार्च तक भारत में था।
यह भी पढ़ेंः-सावधान ! चीन से घूमकर आए तीन यात्री लखनऊ में गुम, मचा हड़कंप
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह पर्यटक भूटान में जिन जिन लोगों के संपर्क में आया था, उन करीब 90 लोगों के बारे में पता लगा लिया गया है और उनमें फिलहाल corona virus के कोई लक्षण नहीं है। भूटान आने वाले विमान में सवार भारत के 8 नागरिकों को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः-हर खांसी – जुकाम कोरोना संक्रमण नहीं, जानें कब करवाना चाहिए टेस्ट