बड़ा झटकाः IPL की इनामी राशि हुई आधी,अब चैंपियंस को मिलेंगे इतने रुपये ?

 29 मार्च से होगा IPL के 13वें सत्र का आगाज

0 35

स्पोर्ट्स डेस्क — बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र 2020 के लिए खर्चे में कटौती करते हुए चैंपियन व उप विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि में भारी कटौती की है।अब चैंपियंस को 2019 की तुलना में आधा रकम देने का फैसला किया है।

20 जगह अब मिलेंगे 10 करोड़

Related News
1 of 271

दरअसल बीसीसीआई द्वारा जारी पत्र के अनुसार खर्चों में कटौती की प्रक्रिया के तहत वित्तीय पुरस्कारों को दोबारा तय किया गया है। चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए की जगह अब 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपए की जगह 6 करोड़ 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।जबकि क्वालीफायर में हारने वाली 2 टीमों में प्रत्येक को अब 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे।

 29 मार्च से होगा 13वें सत्र का आगाज

बता दें कि आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 29 मार्च से होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम 4 और चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...