दिल्ली हिंसाःपुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख बरेली से अरेस्ट
न्यूज डेस्क — दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार क्राइम ब्रांच टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसको पनाह देने वाले लोगों की तलाश शुरू हो गई है.
8 राउंड की थी फायरिंग
बता दें कि शाहरुख ने दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी.इसके अलावा उसने 8 राउंड फायरिंग भी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.जिसका दिल्ली पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.