व्हाट्सएप पर हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान का पर्चा लीक, मचा हड़कंप
बहराइच–विशेश्वरगंज में गुरुवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप के माध्यम से लीक कर दिया गया था। पर्चा लीक होने की सूचना मिलते ही एसओजी की टीम जांच में जुट गई।
जांच के दौरान रामानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और बाबू को एसओजी ने देर शाम उठा लिया है। आज पुलिस लाइन में पूरी घटना का खुलासा किए जाने की संभावना है। यूपी बोर्ड के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह का पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान और इंटर के व्यवसायिक शिक्षा के प्रश्न पत्र की परीक्षा गुरुवार को आयोजित हुई थी। सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल कर दिया गया था। इसकी भनक जब जिला प्रशासन को लगी तो पूरे मामले की जांच में एसओजी की टीम जुट गई। जांच के दौरान विकास खंड विशेश्वरगंज के रामानंद इंटर कालेज से प्रश्न पत्र के आउट होने का मामला सामने आया।
शुक्रवार की देर शाम एसओजी की टीम प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा की अगुवाई में स्कूल पहुंच गई। छापेमारी करते हुए प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी और एक कंप्यूटर बाबू को उठा लिया गया। टीम प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा शनिवार को किया जा सकता है। तभी पूरे मामले की जानकारी दी जा सकेगी। डीआईओएस राजेंद्र पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पर्चा आउट होने और पुलिस कार्रवाई की सूचना मिली है। इससे अधिक जानकारी उन्हें नहीं है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)