हरदोईःजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से जेल में मचा हड़कंप
हरदोई — जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जिला कारागार के समस्त बैंरिकों का बरीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदी कैदियों के पास से कोई भी आपत्ति जनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार यादव को निर्देश दिये कि बंदियों की नियमित तलाशी ली जाये तथा बंदियों से मिलने आने वाले लोगों को सघन तलाशी के बाद ही अन्दर प्रवेश दिया जाये।
डीएम खरे ने जेल के बाहर मुलाकातियों की भारी भीड़ सड़क पर जमा होने पर जेल अधीक्षक से कहा कि जेल के दूसरी तरफ खाली पड़ी भूमि पर मुलाकातियों के लिए हाल का निर्माण करायें तथा सड़क पर लगने वाले ठेले आदि खड़े होने के लिए उचित स्थान निर्धारत करें ताकि सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न न हों।
इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक ने बताया कि उक्त निर्माण के सम्बन्ध में शासन को पत्र भेजा गया है और स्वीकृति प्राप्त होने पर निर्माण करा दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विशेन, जेलर मृत्युजंय पाण्डेय, सीओ सिटी विजय राना सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)