सीतापुरः आजम खान से मिलने जेल पहुंचे अखिलेश यादव
सीतापुर — सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को रामपुर जेल से सीतापुर पहुंचे आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी व सपा विधायक तजीन फातमा से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि वह मुलाकात के बाद मीडिया से बात करेंगे. अखिलेश यादव अपनी पार्टी के तीन साथियों के साथ जेल में दाखिल हुए हैं.
बता दें इससे पहले अखिलेश यादव रामपुर जाने वाले थे लेकिन किसी कारण उनका कर्यक्रम रद्द हो गया.दरअसल बुधवार को आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी व सपा विधायक तजीन फातमा को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल भेज दिया गया. उन्हें सुरक्षा कारणों की वजह से देर शाम रामपुर जेल ले जाया गया.
उधर सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है? आप पर जो कार्रवाई हुई है, उस पर आपको क्या कहना है? आजम खान ने कहा कि पूरा देश जानता है क्या हो रहा है? किसी से कुछ छुपा नहीं है.