लखनऊः अब समस्याओं के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, आएगा ‘प्रशासन आपके द्वार’
लखनऊ–जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा आज डॉक्टर अब्दुल कलाम सभागार में जनसमस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ जनता तक पहुंचकर जनसमस्याओं के त्वरित निदान हेतु उक्त योजना को जनपद लखनऊ में लागू किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद लखनऊ में इस योजना को लागू करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निराकरण कराया जाए। ’प्रशासन आपके द्वार’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायत स्तर पर हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
इन शिविरों में माध्यम से जानकारी हासिल होगी कि जन कल्याणकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो रहा या नहीं। साथ ही विकास कार्यों की गुणवत्ता की स्थलीय जांच भी होगी।