महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा व अपराधियों पर नकेल ही प्राथमिकता – एसपी
बहराइच — बेटियां सुरक्षित रहें, सड़क पर चलते समय अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें। घर से निकलते समय मन में कोई डर न हो। अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। अपराधियों के मन में पुलिस का भय रहेगा। जिससे वह कोई भी घटना को अंजाम न दे सके। महिला की सुरक्षा व अपराध को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। यह बातें नवागंतुक एसपी विपिन मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।
2008 बैच के आईपीएस विपिन मिश्रा ने शनिवार देर रात जिले का पदभार ग्रहण किया। रविवार दोपहर में पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से मुखातिब हुए। एसपी ने कहा कि हमारे समाज की बेटी व महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित रहें। घरवालों को इतना विश्वास जरूर रहे कि बेटी घर सुरक्षित जरूर वापस आएगी। ऐसी हमारी पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण किया जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को निर् दिया गया है कि चोरी की घटनाएं बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। रात में पुलिस गश्त पर रहेगी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई की जाए। जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।
निराश नहीं लौटेंगे फरियादी
एसपी विपिन मिश्रा ने कहा कि थाने पर जब कोई भी फरियादी आता है तो उसके मन में न्याय पाने की उम्मीद होती है। ऐसे बहुत मामले होते है जिनमें जांच के बाद ही कार्रवाई किया जाना संभव हो पाएगा, लेकिेन थानाध्यक्ष अगर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर न्याय दिलाने का भरोसा देंगे तो फरियादी निराश नहीं लौटेंगे। ऐसे निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिए गए है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)