होली पर बिकने जा रही दो ट्रक अवैध शराब पकड़ी गई
पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है
बदायूं — प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से लगातार अपराधियो की धरपकड़ जा रही है। कानून तोड़ने वाले अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है और योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिये लगातार प्रयास कर रही है।
दरअसल बदायूँ के सिविल लाइन थाना पुलिस और मूसाझाग थाना पुलिस ने एक कैंटर और एक ट्रक से 50 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब बरामद कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये लोगो से पूछताछ में पता चला कि आगामी होली के त्यौहार के चलते यह शराब को अवैध रूप से बेचने जा रहे थे ।
वहीं बदायूं के एसपी सिटी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया-बदायूं जिले में होली के त्यौहार को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक कैंटर और एक ट्रक से लगभग 600 पेटी शराब बरामद की गयी जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। यह शराब हरियाणा और चण्डीगण से लाकर यूपी और बिहार में होली पर बेचने जा रहे थे जिसमे तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)