सोनभद्र — जिले के करमा थाना क्षेत्र के ग्राम बारी महेवा निवासी अखिलेश मौर्या की हत्या स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर सात लोगो को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 19 फरवरी की शाम 5.30 बजे ग्राम बारी महेवा में अखिलेश मौर्या पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद की अभियुक्तगण बाबूलाल आदि द्वारा लाठी डण्डा व राड से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमे अखिलेश मौर्या के भाई राकेश मौर्या को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना करमा पर पंजीकृत किया गया। इस जघन्य हत्या की घटना के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक करमा व स्वाट टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
आज मुखबिर की सूचना पर सुबह 5.25 बजे ग्राम सरंगा स्थित गुलाब सिंह मौर्या के घर पास से घटना को कारित करने वाले मुख्य आरोपी बाबूलाल मौर्या पुत्र स्व. दशरथ मौर्या निवासी ग्राम बारी महेवा थाना करमा सोनभद्र, नागेन्दर मौर्या पुत्र बाबूलाल मौर्या निवासी ग्राम बारी महेवा थाना करमा सोनभद्र, जोगेन्द्र मौर्या उर्फ राजकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी बारी महेवा थाना करमा सोनभद्र, अरविन्द मौर्या पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बारी महेवा थाना करमा सोनभद्र, कमलेश मौर्या पुत्र कन्तू मौर्य निवासी ग्राम बारी महेवा थाना करमा सोनभद्र, मंगल यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी 1/1327 कोइरिया घाट माताजी मंदिर के पास थाना रामनगर जनपद वाराणसी, मनीष मौर्या उर्फ चिल्लू पुत्र रामजी मौर्या निवासी 1/ 172 सियाबीर गोलाघाट थाना रामनगर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। वहीं 8 अन्य अभियुक्तगण के विरुध्द साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)