मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल का शुभारम्भ

0 29

लखनऊ–प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कल कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन हेतु एन.आई.सी. द्वारा विकसित ऑनलाइन वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया।

Related News
1 of 449

इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव डा0 नवनीत सहगल भी मौजूद थे। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वरोजगारपरक योजनाएं धरातल तक पहुंचे और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। इस कड़ी को पूरा करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस अवसर पर आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री गोविन्द राजू एनएस, विशेष सचिव अमित सिंह एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...