फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल विराट का दबदबा, टॉप पर सलमान 

0 12

न्यूज डेस्क — फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 भारतीय हस्तियों की सूची जारी की है. इस सूची में जहां टॉप १० में बॉलीवुड सितारों ने धाक जमायी, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने खेल के दम पर टॉप 100 में अपनी जगह बनायी है.

दरअसल सलमान ने एक अक्तूबर, 2016 से 30 सितंबर, 2017 की अवधि के लिए कई ब्रांड के विज्ञापनों से हुई कमाई के आधार पर सर्वाधिक 232.83 करोड़ रुपये कमाये. वहीं,  शाहरुख खान 170.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पिछले साल की ही तरह दूसरे स्थान पर रहे.जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के नवविवाहित कप्तान विराट कोहली 100.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गए  हैं.

वही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार 98.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है. इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की इस साल की कमाई 82.5 करोड़ के साथ पांचवें स्थान पर हैं.वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धौनी ने इस साल 63.77 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आठवें स्थान पर हैं.शीर्ष दस में शामिल प्रियंका चोपड़ा अकेली महिला हैं. वह 68 करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर हैं. 

टॉप 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट –

1.    सलमान खान    232.83 करोड़ रुपये

2.    शाहरुख खान    170.5 करोड़ रुपये

3.    विराट कोहली   100.72 करोड़ रुपये

Related News
1 of 1,067

4.    अक्षय कुमार      98.25 करोड़ रुपये

5.    सचिन तेंदुलकर 82.5 करोड़ रुपये

6.    आमिर खान       68.75 करोड़ रुपये

7.    प्रियंका चोपड़ा 68 करोड़ रुपये

8.    एमएस धौनी       63.77 करोड़ रुपये

9.    ऋतिक रोशन   63.12 करोड़ रुपये

10.  रणवीर सिंह       62.63 करोड़ रुपये

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...