लखनऊ — राजधानी लखनऊ को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.यहां हवस के दरिंदे ने पांच महीने की बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी .इस मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह बच्ची के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि रविवार शाम हरदोई से शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक परिवार मंडियाव इलाके के एसआर पैलेस में आया था. रात करीब 10 बजे परिवार की साढ़े चार महीने की बच्ची को उसका चचेरा भाई पप्पू दीक्षित मां की गोद से लेकर बाहर खिलाने के लिए ले गया था. जब रात 11 बजे तक बच्ची को लेकर पप्पू नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो न बच्ची मिली और ना उसे ले जाने वाला उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई पप्पू.
काफी तलाशने के बाद बच्ची के परिजनों ने मड़ियाव थाने में तहरीर दी. आज भोर में बेसुध अवस्था मे बच्ची फैजुल्लागंज इलाके में एक खाली प्लाट में मिली. पुलिस को सूचना देने के बाद परिजन बच्ची को ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चचरे भाई से पूछताछ की जा रही है.