5 बजते ही समाप्त हुआ 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान

0 15

न्यूज़ डेस्क– तमिलनाडु की बहुचर्चित विधानसभा सीट आरके नगर सहित यूपी की सिकंदरा, पश्चिम बंगाल की सबांग और अरुणाचल प्रदेश की दो सीट पक्के-कसांग और लिकाबली पर वोटिंग हुयी । 5 बजते ही मतदान समाप्त हो गया। 

Related News
1 of 1,068

 

तमिलनाडु की राजनीति की लिहाज से इस सीट की बड़ी अहमियत है। जयललिता के निधन के बाद अम्मा की यह सीट खाली हो चुकी थी। उनकी इस सीट पर 59 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां के 2.06 लाख मतदाता 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए यहां उचित संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इधर, यूपी में कानपुर देहात जिले की सिकंदरा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। सिकंदरा सीट बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के कारण खाली हुई थी। बीजेपी ने मथुरा प्रसाद पाल के बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने सीमा सचान को, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर को चुनाव मैदान में उतारा है। सिकंदरा में उपचुनाव के लिए 288 मतदान केंद्र हैं, जहां 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...