13 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र

0 46

लखनऊ–यूपी विधानसभा का बजट सत्र आगामी 13 फरवरी से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन अगले महीने 7 मार्च को होगा। 18 फरवरी को आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाएगा।

प्रमुख सचिव विधानसभा की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा। इस दिन राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल विधानमंडल के दोनों सदनों को सम्बोधित करेंगी। इसके बाद विधायी कार्य निबटाए जाएगें। इसके अगले दिन 14 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। 15 और 16 फरवरी को सदन में अवकाश रहेगा।

Related News
1 of 448

इसके अगले सप्ताह 17 फरवरी सोमवार को सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू होगी। जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। इसके अगले दिन 18 फरवरी को आगामी वित्तीय वर्ष का बजट रखा जाएगा।

19 फरवरी मंगलवार को भी बजट पर चर्चा जारी रहेगी। इसके बाद 20 फरवरी से बजट पर चर्चा शुरू होगी। जबकि अगले दिन 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 22 और 23 को क्रमशः शनिवार और रविवार के अवकाश के बार 24 फरवरी को बजट पर चर्चा फिर से प्रारम्भ होगी। जो 25, 26 और 27 फरवरी को भी होगी। इसके बाद 28 फरवरी को अनुदान मांगो पर विचार करने के बादफिर 29 फरवरी को शनिवार को अवकाश रहने के कारण उपवेशन नहीं होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...