इंडिगों एयरलाइंस में नौकरी का लालच दे बेरोजगार को ठगा 

0 24

लखनऊ — आशियाना थाना क्षेत्र अन्र्तगत एक बेरोजगार युवक नौकरी के लिए साईन ड़ाट काम पर रजिस्टेशन कराने के बाद एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर खाते में कई बार में हजारों रूपये जमा करा युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया…

 

और लखनऊ एयरपोर्ट पर जाकर अपने पद पर नियुक्ति की बात कहा गया तो युवक जब एयरपोर्ट पर नियुक्ति लेने गया तो वहां के अधिकारियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र बताया और कहा कि यहां एैसी कोई भर्ती नही हो रही है और महिने में कई लोग एैसे नियुक्ति पत्र लेकर आते है। जिसपर युवक अपने को ठगा जान एसएसपी लखनऊ के यहां लिखित शिकायत की जिसपर क्षेत्राधिकारी कैंट की हस्तक्षेप के बाद मंगलवार देर शाम आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। 

Related News
1 of 1,456

आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई मकान संख्या ई 746 में धर्मराज शर्मा अपनी पत्नी व दो पुत्रों विशाल व सौरभ के साथ रहते है और एक निजी संस्था में कार्यरत है। उनका बड़ा बेटा विशाल बीएससी की पढाई पूरी कर 2017 में आईटीआई पास हुआ और इंड़िगों एयरलाइंस में नौकरी पाने के लिए साइनडाट काम पर पंजीकरण कराया था।

पीड़ित विशाल के मुताबिक सितम्बर माह में उसके मोबाइल पर तान्या वर्मा के रूप में अपना परिचय देते हुए अपने को गुडगांव इंडिगों एयरलाइंस से बताया और कहा कि दो हजार रूपये जमा करने पर ही आपका पंजीकरण होगा और आपको नौकरी मिलेगी। जिसपर पीडित ने सेन्ट्रल बैंक में पंकज नाम से खाताधारक के खाते में रूपये जमा करा दिए। जिसके दो दिन बाद कारण बता छह हजार रूपये उस खाते में दोबारा जमा कराए गए। इस तरह पांच बार में युवक से 45 हजार रूपये जमा कराए गए। जिसके बाद युवक को मेल द्वारा इंडिगो एयरलाइंस का आंफर लेटर भेजा गया।

 जिसपर फोन करने वाले ने कहा कि अभी आपका बैगलोर में 45 दिनों की ट्रेनिंग के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर इंड़िगों एयरलाइंस में कार्य कर सकेगें। पीड़ित के मुताबिक उसे कोई भी ट्रेनिग नही कराई गई वह बार बार जब उस नम्बर पर सम्पर्क करता रहा तो दिपावली के बाद उसे लखनऊ एयरपोर्ट इंड़िगों एयरलाइंस जाने के लिए कहा गया।

पीड़ित जब इंडिगाो कार्गो कार्यालय पहुंचा तो वहां अधिकारियों ने उसके आफर लेटर को फर्जी बताया और कहा कि यहां ऐसी कोई भर्ती नही है और इस तरह से कई लोग आते जाते रहते है। जिसपर युवक अपने को ठगा महसूस कर एसएसपी लखनऊ के यहां लिखित शिकायत की। वहीं एसएसपी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी कैंट तनु उपाध्याय के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार देर शाम आशियाना थाना में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस पडताल में जुटी है । 

रिपोेर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...