पूरे गांव में फैला चेचक, स्वास्थ्य महकमा बेखबर, झाड़ फूंक का सहारा ले रहे लोग
बहराइच–जरवल इलाके की तपेसिपाह ग्राम पंचायत के मजरे बावन बाबा कुटिया में बीते एक माह से चेचक का प्रकोप है । इसकी चपेट में आकर अब 20 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं ।
स मामले को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमे आज ही मामले की जानकारी हुई है । ग्राम में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है । जरवल विकासखंड के तपेसिपाह ग्राम पंचायत के मजरा बावन बाबा कुटिया में एक महीने से चेंचक की बीमारी पूरे गांव में फैली हुई है। इसकी चपेट में आकर अबतक ग्राम के सोनू , गोविंद , सुभाष , अरविंद ,अंकित , विकास , रिंकू ,सुनील , अखिलेश , जगतराम ,रिंकू प्रिन्स , ,रेखा , अंकित , मंजू ,संदीप , सुनील ,पूजा अर्चना ,उर्मिला देवी व काजल काफी लोग बीमार है । लेकिन स्वास्थ्य महकमा इस मामले से पूरी तरह अनजान बना हुआ है । इलाज के लिए कुछ लोग निजी चिकित्सक के यहां दौड़ भाग कर रहे हैं, तो वही तमाम लोग इससे बचने के लिये झाड़ फूंक का सहारा ले रहे हैं ।
वही इस बारे में जब जिला चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम में काफी लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की एक टीम मौके पर भेजी जा रही है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)