बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर ठगे गए लोग

0 12

बहराइच — बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को कुछ लोगों ने नई योजना बताकर जमकर फार्म बेचा। योजना के तहत आठ से 18 आयु वर्ष की बालिकाओं को सरकार की ओर से दो लाख रुपये देने का हवाला फार्म में दिया गया था। जिसके चलते बीते कई दिनों से फार्म बिक रहे थे।

 

अब तक 28 हजार से अधिक फार्म जिले में जमा हुए हैं। बुधवार को जब मुख्य डाकघर में हंगामा हुआ, तब जिला प्रशासन जागा। मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट नेएक फार्म विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। योजना फर्जी होने कीबात कहकर लाइन में खड़े लोगों को घर भेजा। पूरे दिन हंगामे की स्थिति बनी रही। डीएम ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

सरकारी लाभ लेने की इच्छा हर सभी की होती है। ऐसे में जिले में सप्ताह भर पूर्व एक पेज का फार्म कलेक्ट्रेट के निकट फुटपाथ पर कुछ लोगों ने बेचना शुरू किया। इस फार्म पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उल्लेख था। योजना सरकार द्वारा लागू करने की बात फार्म में कही गई थी।

साथ ही योजना के तहत आठ से 18 आयु वर्ग की प्रत्येक बालिका को फार्म भरनेपर दो लाख रुपये केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाने का हवाला था। जिसके चलते यहकथित योजना का फार्मशहर से गांव तक फैलगया। फार्म के साथ 10 रुपये का पोस्टल आर्डर लगाकर ग्राम प्रधान या सभासद के हस्ताक्षर करवाने थे। संबंधित बेटी की ओर से फार्म को नईदिल्ली के पते पर भेजा जाना था। इसके चलते डाकघरों पर भीड़ उमड़ने लगी।

Related News
1 of 1,456

फार्म विक्रेताओं ने अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की। इस कारण बुधवार को शहर के मुख्य डाकघर में फार्म की रजिस्ट्री करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने फार्म के फर्जी होने की बात कही तो हंगामा शुरू हो गया। बवाल बढ़ता देख पोस्टमास्टर वेदप्रकाश ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

तत्काल नगर मजिस्ट्रेट व कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल सिंह ने सरकार द्वारा कोई भी योजना न चलाने की बात कहते हुए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लोग फार्म विक्रेताओं को कोसते हुए लौटे। छापे के दौरान अधिकांश फार्म विक्रेता भाग खड़े हुए। लेकिन एक विक्रेता को नगर मजिस्ट्रेट ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पूछताछ की जा रही है। नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि अफवाहों के आधार पर लोग ठगी के शिकार हुए हैं। जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

सुबह से दोपहर तक हुई 350 रजिस्ट्री

मुख्य डाक घर के पोस्टमास्टर वेदप्रकाश ने कहा कि कथित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के फार्म की रजिस्ट्री सुबह से हो रही है। 350 लोगों ने रजिस्ट्री की है। इसके अलावा इसके अलावा शहर के ब्राह्मणीपुरा, छावनी, छोटी बाजार के अलावा ग्रामीण अंचलों में रिसिया, पयागपुर, नानपारा, मिहींपुरवा, कैसरगंज, फखरपुर, हूजुरपुर क्षेेत्रों में भी लोगों ने फार्म जमा किए हैं। लेकिन अब फार्म की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है।

प्रधानमंत्री द्वारा योजना शुरू करने का है उल्लेख

एक पेज के फार्म में नीचे चार बिंदु अंकित हैं। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ योजना शुरू करने का हवाला है। बिंदु नंबर दो पर योजना के लिए 20 करोड़ रुपये प्रथम चक्र में प्रति लाभार्थी दो-दो लाख वितरित किए जाने का उल्लेख है। साथ ही फार्म को भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शास्त्री भवन नईदिल्ली के पते पर भेजे जाने की बात कही गयी है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...