सड़क किनारे गड्ढे में मिला भाजपा नेता के पुत्र का शव, मचा हड़कंप

0 294

बहराइच–कल शाम से गायब भाजपा नेता के बेटे का आज सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया । शव संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ गोंडा हाईवे के किनारे अलीनगर के पास पड़ा था।

बेटे का शव मिलने की जानकारी पर परिजनों मे हड़कंप मच गया। सूचना पर कई भाजपा के नेता भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवलरोड के ग्राम रेवढा निवासी भाजपा जरवल मण्डल महामंत्री राम सिंह वर्मा का लडका संतबली जरवलरोड बाजार में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। शुक्रवार देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजनों को मृतक के ससुर सुरेश सिंह वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे मेरे पास संतबली का फोन आया था कि गुल्ली व रामफेर अपने चार अन्य साथियों के साथ नोंकझोंक कर रहें हैं । तो सुरेश वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर हटा दिया था और वह अपने घर वापस चला गया था।

Related News
1 of 925

सुबह संतबली की संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ गोंडा हाईवे के किनारे अलीनगर गांव के पास कोनहटा संपर्क मार्ग पर शव पड़ा मिला । जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों के साथ गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तथा भाजपा जरवल मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी महामंत्री प्रदीप जायसवाल ,जितेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बम्भौरा अजय कुमार वर्मा, राम प्रताप वर्मा, श्रीमान वर्मा,अरजीस राव सहित भाजपा नेताओ ने जरवलरोड थाने पर पहुंचकर पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की ।

प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड बृजेंद्र पटेल ने बताया की परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ लोगों से मृतक के लड़ाई झगड़े की बात सामने आ रही है। पुलिस उन लोगों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...