टेस्ट-वनडे के बाद अब टी-20 में लंका दहन के लिए तैयारी टीम इंडिया 

0 137

स्पोर्ट्स — भारतीय टीम श्रीलंका से टेस्ट और वनडे  सीरीज़ जीतने के बाद बुधवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज़ में भी अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगी.वहीं श्रीलंका इस सीरीज को जीतकर दौरे का अंत विजयी अंदाज में करना चाहेगा.

बता दें कि टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की ग़ैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 प्रारूप में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा. धर्मशाला में पहले वनडे के अलावा श्रीलंकाई टीम इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है.

इस सीरीज में रोहित के पास शिखर धवन के अलावा लोकेश राहुल के रूप में एक और सलामी जोड़ीदार मौजूद है.टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए तैयार हैं. जहां उनके साथ श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ी होंगे.

अर्जुन तेंदुलकर के पंजे में फसा रेलवे,मुंबई की शानदार जीत

Related News
1 of 164

इसके अलावा टीम के पास दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के रूप में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के निचले क्रम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं.गेंदबाजी की बात करे तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसा टी-20 विशेषज्ञ गेंदबाज है. हालांकि मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट जैसे युवा और प्रातिभाशाली खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजी का भार साझा करना होगा.

वहीं श्रीलंका आज होने वाले मैच में लगातार पांच टी-20 मैच हारने के बाद उतर रही है. उसके लिए उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सबसे अहम खिलाड़ी हैं. इन दोनों के अलावा टीम को विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.गेंदबाजी में मेहमान टीम पूरी तरह से अपने स्ट्राइक गेंदबाज सुरंगा लकमल के ऊपर निर्भर करेगी. उनके अलावा नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो के ऊपर भी जिम्मेदारी होगी.

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट.

श्रीलंका : तिसारा परेरा ( कप्तान ), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज़, कुशाल परेरा, धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...