राज्यसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली– संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण राज्य सभा की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई। बुधवार को जारी गतिरोध के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सुलह की भी कोशिश की थी। इसका कुछ खास असर नजर नहीं आया और कांग्रेस और विपक्षी पार्टी के सदस्य कार्यवाही बाधित कर लगातार नारेबाजी करते रहे।
राज्य सभा और लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी मांगने की मांग पर अड़े हुए हैं। पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गुजरात चुनाव के दौरान दिए बयान के खिलाफ कांग्रेस सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार की सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही कांग्रेस नेता ‘पीएम माफी मांगे’, ‘सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाते हुए वेल तक आ गए।
इस बीच राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू की अपील का भी कोई असर कांग्रेस सांसदों पर नहीं पड़ा। कांग्रेस के कुछ नेता लगातार नारेबाजी करते रहे। सदन में हंगामे को बढ़ता देखकर उपराष्ट्रपति ने 12 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।