करोड़ों की मौरंग का अवैध खनन पकड़ा गया , डीएम – एसपी ने सीज कराये 35 ट्रक

0 22

फतेहपुर– धाता थाना क्षेत्र के ऐरई घाट में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन पर डीएम , एसपी ने मौके पर छापा मारकर जेसीबी व पोकलैंड मशीन को सीज करा दिया। लगभग 35 ट्रको के सीज़ होने से  जिले में हड़कंप मच गया है । मौरंग घाट के आवंटन के बाद माफिया धुआंधार अवैध खनन कर रहे थे ।

सोमवार रात घाट पर आला अफसरों ने छापा मारा तो 68 हजार घनमीटर मौरंग का अवैध खनन मिला। इसकी कीमत करोड़ों में है। अफसरों ने मौके पर खड़े 31 ओवरलोड ट्रक और पांच पोकलैंड मशीनें सीज कर दीं। नापजोख चल रही है। अवैध खनन का दायरा बढ़ भी सकता है।

Related News
1 of 103

डीएम कुमार प्रशांत, एसपी श्रीपर्णा गांगुली, कार्यवाहक खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ सियाराम वर्मा की संयुक्त टीम ने सोमवार रात धाता ब्लाक के यमुना मौरंग घाट दामपुर, ऐरई में छापा मारा। टीम ने घाट के आसपास मौरंग लदे 31 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। पांच पोकलैंड मशीनें खनन करते पकड़ीं। अधिकारियों के आदेश पर फौरन वाहनों को सीज कर दिया गया। इससे पूरे घाट पर अफरातफरी मच गई। कार्रवाई के बाद मौरंग घाट बंद हो गया। सैकड़ों ट्रक घाट पर खाली खड़े रहे।

डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि 68 हजार घनमीटर मौरंग का अवैध खनन पकड़ा गया है। यह मौरंग करोड़ों की होगी। जांच पूरी होने पर अवैध खनन की जुर्माना राशि वसूली जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार रात यहां पड़ताल करने आई टीम के खिलाफ भी जांच की जाएगी, क्योंकि टीम ने अवैध खनन की रिपोर्ट नहीं दी थी।

इस मामले में मंगलवार रात धाता थाने में बांदा के जिला खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। शैलेंद्र सिंह के पास इन दिनों फतेहपुर का भी चार्ज है। रिपोर्ट में पट्टाधारक विश्वास परमानी, उनके पार्टनर एवं मैनेजर देवेंद्र सिंह, संचालन करने वाले नीरज श्रीवास्तव, लोडिंग ठेकेदार पप्पू सिंह भदौरिया व मनोज त्रिवेदी को नामजद किया गया है। इनके अलावा कई लोग अज्ञात हैं। इन सभी पर नियमों व शर्तों का उल्लंघन करते हुए अवैध खनन करने की धारा 4/21 लगाई गई है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि जो वाहन पकड़े गए हैं, उन पर खनन विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा।

रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...