यूपी दिवस के मौके पर मदरसा गौसिया में हुआ कार्यक्रम
बहराइच–मिहीपुरवा कस्बे के मदरसा गौसिया में यूपी स्थापना दिवस के मौके पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से की गई ।
जिसके बाद मदरसे के बच्चों ने गीत, भाषण आदि के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए । साँस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात आये हुए मेहमानों ने भी यूपी दिवस को लेकर अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये ।
मुख्य अतिथि मदरसे के सेक्रेटरी अजीमुल्ला खां ने इस मौके पर बच्चों को पढ लिखकर देश एवं प्रदेश का सुनहरा भविष्य बनाने का संकल्प दिलाया ।प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने यूपी दिवस को मनाये जाने के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि 24 जनवरी 1950 को पहली बार हमारे प्रदेश का नामकरण उत्तर प्रदेश किया गया ।इससे पहले इस राज्य को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था । इसी उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2018 तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक की प्रेरणा एवं प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा 24 जनवरी को यूपी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम के अंत में मुल्क में अमन व सलामती की दुआ की गयी व कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों को पुरुष्कृत भी किया गया।
इस मौके पर मदरसे के सदर शाकिर अली, सेक्रेट्री अजीमुल्ला खां, प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, खजांची मो० यासीन, रसूल अहमद इदरीसी, अली अहमद खाँ, मो० सलीम, जुबैर अहमद, शिक्षक कारी रज्जब अली, हाफिज इसरार अहमद, इरफान खाँ, रुखसार बानो, रुखसाना बानो, सादिका बेगम, रेशमा बेगम एवं अभिभावक कमाल अहमद, निसार अहमद, असगर अली, रज्जब अली, आबिद खां, भूरी, मुन्ना, पप्पू, रिजवान अहमद, समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)