प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

0 35

लखनऊ–कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश वित्त व संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अध्यक्षता करते हुयें संबंधित अधिकारियों को शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा किया और पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों के संबन्ध में प्रभारी मंत्री को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Related News
1 of 449

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक करते हुयें उन्होंने जनपद के अपराधिक आंकड़ों की समीक्षा करते हुए पाया कि सभी प्रकार के अपराधों में वर्तमान में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को और अधिक कड़ी मेहनत करते हुए सभी प्रकार के अपराधों को कम करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में चैन स्नैचिंग,वाहनों की चोरी और साइबर क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण पाने और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करते हुए शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायें।

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में शांति एवं आपसी सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से जनपद के प्रतिनिधियों के साथ निरंतर रूप से बैठक की जाए और इस दिशा में पुलिस के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि पूरे जनपद में आपसी सद्भाव और अधिक दृढ़ता के साथ कायम रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...