कतर्निया वन क्षेत्र में फिर तेंदुए ने किया युवक पर हमला, हालत गंभीर

0 10

 

बहराइच –जिले में तेंदुए का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।ताजा मामले में  हरखापुर गांव में घर के सामने खड़े एक ग्रामीण पर सोमवार देर रात तेंदुए ने हमला कर निवाला बनाने की कोशिश की। डायल 100 टीम और ग्रामीणों की घेराबंदी पर तेंदुआ खेत में घुस गया।

Related News
1 of 1,456

किसी तरह ग्रामीण की जान बची। सूचना वन विभाग को दी गई है। हमले में घायल ग्रामीण को निजी चिकित्सकों के यहां पहुंचाया गया है।कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के धर्मापुर रेंज अंतर्गत हरखापुर गांव निवासी जिब्राइल (35) अपने पिता सगीर के साथ घर के सामने स्थित गेहूं के खेत के निकट सोमवार रात 9  बजे के आसपास खड़ा था। तभी खेत से निकले तेंदुए ने जिब्राइल पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन पकड़कर खेत में घसीट ले गया। चीख सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद पिता सगीर ने शोर मचाया। गांव के लोग दौड़े।

संयोग से उसी समय गश्त पर डायल 100 की टीम भी पहुंच गई थी।टीम के सिपाही इमरान बेग, जैनुल आब्दीन और बैजनाथ तिवारी के साथ हीग्रामीणों ने चारो तरफ से घेराबंदी कर मशाल जलाकर हाका लगाया। इस पर तेंदुआ जिब्राइल को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। हमले में जिब्राइल के कंधे, पीठ में जख्म हुए हैं। उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई है। अभी कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...