दरवाजा खोलने में हुई देरी तो DSP पत्नी को मार दी गोली !

पंजाब पुलिस में डीएसपी अतुल सोनी पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

0 133

चडीगढ़ — सिंघम के नाम से चर्चित पंजाब पुलिस में डीएसपी अतुल सोनी पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि DSP अपनी पत्नी सुनिता सोनी पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की.डीएसपी अतुल अभी पंजाब आर्म्स पुलिस के 82 बाटालियन में तैनात हैं.

मिली जानकारी के अनुसार घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 68 की है.जहां शनिवार रात अतुल सोनी देर रात करीब ढाई बजे एक पार्टी से घर लौटे थे. पत्नी को घर का दरवाजा खोलने में देर हो गई. इस बात से डीएसपी सोनी इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने पत्नी पर गोली चला दी. हालांकि गोली उनकी पत्नी को नहीं लगी. कहा जा रहा है कि गोली सिर के ऊपर से निकल गई और पत्नी बाल-बाल बच गईं.

Related News
1 of 792

Image result for दरवाजा खोलने में हुई देरी तो DSP पत्नी को मार दी गोली !

वहीं पत्नी सुनीता सोनी का कहना है कि घटना के वक्त उनका बेटा भी वहां मौजूद था. उसके साथ पति ने कई बार इस तरह का व्यवहार किया है. जिसके बाद सुनीता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. सुनीता का कहना है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर अपने पति के साथ नहीं रह सकती हैं.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...