भाजपा की जीत पर ये बोले ‘पार्टी के चाणक्य’ अमित शाह….
न्यूज़ डेस्क — गुजरात चुनाव मिले पूर्ण बहुमत पर सभी बीजेपी नेताओं के चेहरे खिले हुए हैं। ऐसे में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ी जीत पर मोदी को बधाई देते हुए कहा कि-” जो विकास करेगा , उसीको लोकतंत्र में जीत भी मिलेगी।मोदी के नेतृत्व में हमारा लोकतंत्र एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। गुजरात में बीजेपी 1990 से ; चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव कभी नहीं हारी है। गुजरात में यह हमारी 6वीं जीत है। “
अमित शाह ने पिछले आंकड़े गिनाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के जातिवादी प्रचार के बावजूद भाजपा को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुद्दों से भटककर प्रचार करने वाले बड़े से बड़े नेताओं को हार का मुँह देखना पड़ा।
वहीं हिमांचल चुनाव में जीत मिलने पर अमित शाह ने कहा -” हिमांचल में भी भाजपा को बहुत बड़े अंतर से विजय मिली है। पिछली बार 38.47% वोट ही भाजपा को मिले थे जबकि इस बार 10% की बढ़ोत्तरी से 48.50% वोट मिले हैं। यहां पर दो – तिहाई बहुमत से भाजपा को जीत मिली है। “