हिमाचल/गुजरात चुनावःभाजपा की जीत पर यूपी में मुस्लिम महिलाओं का जश्न
वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है अब केवल औपचारिकता ही बाकी है.इसके अलावा हिमाचल प्रदेश भी कमल खिल चुका है. भाजपा की दोनों प्रदेशों में जीत की खुशी का यूपी में जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
वहीं वाराणसी में मुस्लिम महिलओं ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और राष्ट्रगान गाकर इस जीत का जश्न मनाया. उल्लेखनीय है कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. यूपी निकाय चुनावों में भी बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की है।
दरअसल मुश्लिम महिला शाहजहां बेगम ने बताया कि हम लोगों ने चुनाव के बाद नतीजों के लिए दुआ की थी, जो कबूल हो गई. हमारे प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी के सफल मार्ग दर्शन में हमारी पार्टी गुजरात में जीत के करीब पहुंच गई है. हम गुजरात में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं इसीलिए आज हमने राष्ट्रगान गाकर और सबको मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई है.
गुजरात – हिमांचल में भाजपा की जीत का जश्न यूपी तक
इसी दौरान काशी के मदनपुरा वॉर्ड से बीजेपी की पूर्व पार्षद प्रत्याशी हुमा बानो के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने शहर के लल्लापुरा में इकठ्ठा होकर एक-दूसरे को बीजेपी की जीत पर मिठाई खिलाई इसके बाद राष्ट्रगान गाकर देश की एकजुटता का संदेश भी दिया