स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सौ वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन
लखनऊ–स्टेट बैंक स्टाफ एसोसियेशन के सौ वर्ष पूरे होने के पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन आनन्दी वाटर पार्क में किया गया है।
शताब्दी समारोह के पहले दिन का उद्घाटन पद्मश्री मुजफ्फर अली द्वारा सायं 4.50 बजे किया जायेगा उसके बाद देशभर से आये पूर्व वरिष्ठ पदाघिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गायन व नृत्य के साथ लोकगीत गायिका श्रीमती कुसुम वर्मा का गायन तथा काव्य पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्व कविगण पद्मश्री अशोक चक्रधर, डा0 रवीन्द्र शुक्ला (पूर्व सांसद), सूर्य कुमार पाण्डेय, वाहिद अली ’वाहिद’ एवं रामकिशोर तिवारी अपने हास्य व्यग्ंय व गीत प्रस्तुत किया।
दूसरे दिन सुबह 10 बजे आनन्दी वाटर पार्क के सभागार में स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार के साथ फेडरेशन तथा एन.सी.बी.ई. के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव बन्दलिश, फेडरेशन अध्यक्ष काम0 अजय बदानी, फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काम0 के.के.सिंह, काम0प्रवीण छाबड़ा, काम0 के.एन.एन.प्रसाद, चीफ सेके्रटरी काम0 राजेश त्रिपाठी दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।